किशनगंज: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव किशनगंज दौरे पर रहे. इस दौरान ईटीवी भारत के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग काले कानून के विरोध में खड़े हुए हैं. उन्होंने नागरिकता कानून को देश को तोड़ने वाला कानून बताते हुए कहा कि हम इसे लागू नहीं होने देंगे.
तेजस्वी यादव से प्रतिरोध मार्च सभा आखिर किशनगंज से शुरू करने का कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि हर जगह हम लोग जा रहे हैं. गया होकर आए हैं. जहां मौका मिल रहा है, वहां जा रहे हैं. इस कानून का विरोध सबसे पहले हमने ही किया था. इसके चलते सबसे पहले बिहार बंद हम लोग यानी राष्ट्रीय जनता दल ने सबसे पहले बिहार में किया था.