बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी का प्रतिरोध मार्च: किशनगंज में गरजने के बाद आज अररिया में जनसभा को करेंगे संबोधित - latest news

किशनगंज मुस्लिम बहुल जिला है. ऐसे में तेजस्वी ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के लिए सीमांचल के दौरे में सबसे पहले इसे ही क्यों चुना? यह सवाल पूछा गया तो...

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Jan 17, 2020, 7:41 AM IST

किशनगंज: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव किशनगंज दौरे पर रहे. इस दौरान ईटीवी भारत के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग काले कानून के विरोध में खड़े हुए हैं. उन्होंने नागरिकता कानून को देश को तोड़ने वाला कानून बताते हुए कहा कि हम इसे लागू नहीं होने देंगे.

तेजस्वी यादव से प्रतिरोध मार्च सभा आखिर किशनगंज से शुरू करने का कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि हर जगह हम लोग जा रहे हैं. गया होकर आए हैं. जहां मौका मिल रहा है, वहां जा रहे हैं. इस कानून का विरोध सबसे पहले हमने ही किया था. इसके चलते सबसे पहले बिहार बंद हम लोग यानी राष्ट्रीय जनता दल ने सबसे पहले बिहार में किया था.

क्या बोले तेजस्वी

पढ़ें, तेजस्वी का किशनगंज दौरा:शाह के बयान पर बोले तेजस्वी- BJP नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगी, लेकिन CM नहीं बनाएगी

किशनगंज ही क्यों?
किशनगंज मुस्लिम बहुल जिला है. ऐसे में तेजस्वी ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के लिए सीमांचल के दौरे में सबसे पहले इसे ही क्यों चुना? इस बारे में पूछने पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा. वहीं तेजस्वी के सुरक्षा कर्मियों ने मीडिया को ज्यादा सवाल करने से मना कर दिया. मीडिया के ज्यादातर सवालों से तेजस्वी यादव अपने को बचाते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details