किशनगंज: जिले में प्रतिरोध जनसभा को संबोधित करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान का भी जवाब दिया, जिसमें शाह ने नीतीश के नेतृत्व में 2020 का चुनाव लड़ने की बात कही थी. तेजस्वी ने कहा कि किसी के नेतृत्व में चुनाव लड़ना और चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बनना दो अलग-अलग बात है.
'हम स्वार्थी नहीं, जनता के हक के लिए लड़ते हैं'
इसके अलावा तेजस्वी ने एडीआर की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि राज्य में उनकी खुद की रिपोर्ट कहती है, अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा अपराध हुए हैं. देश की जीडीपी क्यों नीचे चली गई है. बेरोजगारी, महंगाई सब इस कदर क्यों बढ़ गए हैं, पहले सरकार को इन सब सवालों के जवाब देने चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि हम स्वार्थी नहीं हैं. हम जनता के हक के लिए लड़ते हैं.
अमित शाह के बयान का जवाब
बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने वैशाली की सभा में तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि एनडीए में सब ठीक-ठाक है. 2020 में नीतीश ही एनडीए का चेहरा होंगे. उनके नेतृत्व में ही हम बिहार में 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. तेजस्वी ने उनके इसी बयान का जवाब दिया.