खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में सड़क हादसेमें हुई युवक की मौत के बाद वहां बवाल (Uproar After Death of youth In Khagaria) मच गया. आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया और दो हाइवा समेत 5 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान इलाके में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने. जिसके बाद पुलिस ने सभी को खदेड़ कर तितर-बितर किया.
ये भी पढ़ेंःसहरसा में तेज रफ्तार का कहर, टैंकर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत
एक साइकिल सवार भी घायलःसूत्रों के मुताबिक खगड़िया के परबत्ता थाना क्षेत्र (Parbatta Police Station) में हाइवा की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी. मृतक की पहचान श्रीरामपुर ठुठी गांव निवासी तीस वर्षीय कुंदन के रूप में हुई है. वहीं, इस दौरान एक साइकिल सवार भी घायल हो गया था. जिसे आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. घायल युवक की पहचान 48 वर्षीय मुकेश चौधरी के रूप में हुई है.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिसः इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने अगुवानी-महेशखूंट सड़क को जाम कर दिय और इस दौरान अगुवानी- सुल्तानगंज महासेतु की नर्मिाण एजेंसी एसपी सिंगला कंपनी के बेस कैंप पर हमला कर पहले से खड़े दो हाइवा और तीन बाइक को फूंक दिया. इस दौरान घंटो सड़क जाम रहा है और आवागमन ठप हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर वहां से हटाया. जिससे वहां काफी अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें-जमुई में मैजिक वाहन की पेड़ से जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत