बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुष्कर्म पीड़िता से मिले JAP संरक्षक पप्पू यादव, कहा-दुष्कर्म पीड़िता को न्याय मिलने तक आंदोलन जारी

पप्पू यादव ने कहा कि जिस तरह से नाबालिग लड़की के साथ घटना को अंजाम दिया गया, और अभी तक आरोपी खुलेआम घुम रहे हैं यह कानून का मजाक है.

पप्पू यादव, JAP संरक्षक

By

Published : Sep 25, 2019, 8:37 AM IST

Updated : Sep 25, 2019, 9:42 AM IST

खगड़िया: जिले की एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता से जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने मुलाकात की. घटना के बाद से अब तक एक सप्ताह का वक्त बीत चुका है, फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इसी सिलसिले में ही पूर्व सांसद ने पीड़िता से मामले की जानकारी ली.

'यह घटना कानून का मजाक है'
इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि जिस तरह से नाबालिग लड़की के साथ घटना को अंजाम दिया गया, और अभी तक आरोपी खुलेआम घुम रहे हैं यह कानून का मजाक है. इससे साफ होता है की राज्य में कानून का राज खत्म हो चुका है.

पप्पू यादव, JAP संरक्षक

'दुष्कर्म पीड़िता को न्याय मिलने तक आंदोलन जारी'
पप्पू यादव ने कहा है कि आरोपियों को गिरफ्तारी को लेकर वे जल्द ही बिहार बीजेपी के नेताओं से मिलेंगे. जब तक दुष्कर्म पीड़िता को न्याय नहीं मिलता, तब तक जाप कार्यकर्ताओं का आंदोलन जारी रहेगा.

एक हफ्ते बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं
बता दें कि एक सप्ताह पहले ही नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था. मामला सामने आने के बाद 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी, लेकिन अब तक पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.

Last Updated : Sep 25, 2019, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details