खगड़िया: एनएच 31 पर दर्दनाक हादसा हुआ है. ऑटो को पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी. जिसमें कई यात्री घायल हुए हैं. साथ ही एकमहिला की मौत भी हो गई है.
यह भी पढ़ें-महिला कैदी ने पुलिस को दिया चकमा, दलसिंहसराय से पूर्णिया लाने के क्रम में फरार
खगड़िया: एनएच 31 पर दर्दनाक हादसा हुआ है. ऑटो को पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी. जिसमें कई यात्री घायल हुए हैं. साथ ही एकमहिला की मौत भी हो गई है.
यह भी पढ़ें-महिला कैदी ने पुलिस को दिया चकमा, दलसिंहसराय से पूर्णिया लाने के क्रम में फरार
कार ने ऑटो को मारी टक्कर
घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जिसमें से चौथम थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी स्व. घनश्याम दास की पत्नी 48 वर्षीय इंदू देवी की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया. लेकिन बेगूसराय ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
आक्रोशितों ने किया एनएच जाम
उधर महिला का शव उनके गांव पिपरा पहुंचे ही आक्रोशित ग्रामीणों ने पिपरा चौक के समीप एनएच 107 को जाम कर दिया. ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना मिलते ही चौथम थाने की पुलिस व पंचायत की मुखिया मनीषा देवी मौके पर पहुंची और आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन बात नहीं बनी. जिसके उपरांत सीओ भरत भूषण सिंह भी जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम को हटाया गया.