बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Khagaria News:डीएम ने नौका पर टीका अभियान का किया शुभारंभ, बाढ़ प्रभावित पंचायतों को मिलेगा फायदा

खगड़िया (Khagaria) में रविवार को जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) के लिए हरि झंडी दिखाकर नाव को रवाना किया. यह नाव बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों को टीका देगी. पढ़ें पूरी खबर...

टीकाकरण के लिए खगड़िया में नाव रवाना
टीकाकरण के लिए खगड़िया में नाव रवाना

By

Published : Jul 19, 2021, 1:14 AM IST

खगड़िया:जिलाधिकारीडॉ आलोक रंजन घोष (DM Dr. Alok Ranjan Ghosh) ने रविवार को नौका पर टीका अभियान (Vaccin Campaign on Boat) का शुभारंभ किया. नौका पर स्थापित यह टीकाकरण केंद्र (Vaccination Center) को जल मार्ग से विभिन्न बाढ़ प्रभावित पंचायतों में पहुंचकर लोगों को टीका दिया जाएगा. इसके लिए एक नौका को अच्छी तरह से रंग कर सुसज्जित और छायादार बनाया गया.

ये भी पढ़ें:नीतीश के MLA को जान से मारने की धमकी, फेसबुक पर लिखा- 'विधायक जी को कल गोली मार दी जाएगी'

जिसके बाद जिलाधिकारी ने झंडी दिखाकर इसे नदी मार्ग से रवाना किया. इस अवसर पर गुब्बारे भी उड़ाए गए. नौका पर टीकाकरण हेतु एक टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है जो नदी पार के किनारे स्थित बाढ़ प्रभावित पंचायतों में जाकर लोगों को कोविड वैक्सीन देगी.

बता दें कि खगड़िया प्रखंड के रसौंक और उत्तरी मारड़ पंचायतों को इससे विशेष लाभ मिलेगा. यह नौका एंबुलेंस का भी काम करेगी और आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में सहायता करेगी. इस नौका पर मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है और यह प्रतिदिन संचालित की जाएगी.

डीएम आलोक रंजन घोष के मुताबिक नौका पर टीका का विचार अपने आप में अनूठा है. खगड़िया में नदियों की अधिकता है और बहुत से पंचायतों में पहुंचने के लिए नौका का सहारा लेना पड़ता है. ऐसी स्थिति में नौका पर टीका से एक ओर जहां लोगों को टीकाकरण करने में मदद मिलेगी. वहीं, दूसरी ओर बीमार और गर्भवती महिलाओं को भी इलाज में सुविधा प्राप्त हो सकती है.

ये भी पढ़ें:बिहार में टीका वाली नाव, बाढ़ग्रस्त इलाकों में किया जा रहा वैक्सीनेशन

नौका को रवाना करने से पहले डीएम ने नौका पर सवार होकर उस पर की गई स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. नौका पर किए गए व्यवस्थाओं से जिलाधिकारी संतुष्ट हुए. इस अवसर पर डीपीएम हेल्थ पवन कुमार, केयर इंडिया के प्रतिनिधि आनंद, आपदा प्रबंधन सलाहकार प्रदीप कुमार सिंह, हॉस्पिटल प्रबंधक शशिकांत सहित स्वास्थ विभाग के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details