खगड़िया: समान काम और समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षक हड़ताल पर है. शिक्षकों ने इसको असरदार बनाने के लिए खगड़िया में इंटरमीडिएट की कॉपी चेक करने के लिए बनाए गए सेंटर पर मंगलवार को तालाबंदी कर दिया था. इसको लेकर जिलाधिकारी आलोक चन्द्र घोष ने आदेश दिया कि तालाबंदी में शामिल शिक्षकों पर केस दर्ज किया जाए. वहीं, बुधवार को जिलाधिकारी ने खुद सेंटर का निरीक्षण किया.
खगड़िया: हड़ताली शिक्षकों ने कॉपी चेकिंग सेंटर में किया तालाबंदी, DM ने दिए सख्त आदेश
खगड़िया में हड़ताली शिक्षकों की ओर से इंटरमीडिएट की कॉपी चेकिंग सेंटर पर तालाबंदी करने के बाद जिलाधिकारी आलोक चन्द्र घोष ने सख्त आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि जो भी शिक्षक तालाबंदी में शामिल थे, उनके खिलाफ तुरंत केस दर्ज किया जाए.
कॉपी चेकिंग के लिए बनाए गए दो सेंटर
खगड़िया में इंटरमीडिएट की कॉपी चेक करने के लिए दो सेंटर बनाय गए हैं. पहला जेनकेटी उच्च विद्यालय और दूसरा आर लाल विद्यालय में बनाया गया है. इन दोनों सेंटरों पर हड़ताली शिक्षकों ने अपना ताला लगा दिया था. साथ ही कहा था कि इन सेंटरों पर इंटरमीडिएट की कॉपी चेक नहीं की जाएगी.
एसडीएम की मोनिटरिंग में तोड़ा गया ताला
वहीं, खगड़िया के जिलाधिकारी आलोक चन्द्र घोष ने कड़ा रुख अपनाते हुए उन शिक्षकों पर केस दर्ज करने का आदेश दे दिया है. उन्होंने कहा है कि जो भी शिक्षक तालाबंदी में शामिल थे उनके खिलाफ तुरंत केस दर्ज किया जाए. वहीं, सेंटर पर तालाबंदी के बाद सदर एसडीएम धर्मेंद्र कुमार की मोनिटरिंग में मंगलवार की रात ताला को तोड़ा गया. इसके बाद जिलाधिकारी ने सेंटर का निरीक्षण किया.