बिहार

bihar

ETV Bharat / state

निर्मल बुबना हत्याकांड: IG ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, SHO सस्पेंड

कटिहार के चर्चित आरजेडी नेता निर्मल बुबना हत्याकांड में पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया और लापरवाही बरतने के आरोप में सालमारी ओपी के थानाध्यक्ष इजहार आलम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Apr 4, 2021, 10:53 PM IST

कटिहार:चर्चित आरजेडी नेता निर्मल बुबना हत्याकांड में पुलिस एक्टिव मोड में आ गयी है. पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया और लापरवाही बरतने के आरोप में सालमारी ओपी के थानाध्यक्ष इजहार आलम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

आईजी ने वारदात के खुलासे होने तक सर्किल इंस्पेक्टर को बतौर सालमारी ओपी का एसएचओ कमान संभालने के निर्देश दिये हैं.

ये भी पढ़ें-निर्मल बुबना हत्याकांड: पीड़ित परिजनों से मिले डिप्टी CM तारकिशोर, बोले- ये स्तब्ध कर देने वाली घटना

आईजी ने किया निरीक्षण
कटिहार के व्यवसायी और आरजेडी नेता निर्मल बुबना हत्याकांड में रविवार को पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने घटनास्थल का दौरा किया. आईजी ने घटनास्थल पर पहुंचकर वारदात के बाद पुलिस कार्रवाई की समीक्षा की और घटना से संबंधित एक-एक सूत्र का बारीकी से निरीक्षण किया.

IG ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

आईजी ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को गंभीरता से खंगाला और अपराधियों की पहचान होने का दावा किया.

''अपराधी कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन कानून के लंबे हाथों से बच नहीं सकते हैं. बारसोई सर्किल के इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह को वारदात के खुलासे तक तत्काल सालमारी ओपी का नया एसएचओ की कमान दी गयी है और अभियुक्तों के गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं''- सुरेश प्रसाद चौधरी, आईजी

ये भी पढ़ें-कटिहार में आरजेडी नेता निर्मल बुबना की गोली मारकर हत्या

अब तक नहीं हुई एक भी गिरफ्तारी
बता दें कि बीती रात बेलगाम तीन हथियारबंद बदमाशों ने प्रसिद्ध कपड़ा व्यवसायी और आरजेडी नेता निर्मल बुबना की ताबड़तोड़ गोली मारकर छलनी कर दिया था. जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गयी थी. मामले में अब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details