कटिहार: जिले में आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने सीएए और एनआरसी के विरोध में सड़कों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सीएए और एनआरसी कानून को वापस लेने की मांग की और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
कटिहार: RJD कार्यकर्ताओं ने CAA और NRC के विरोध में PM और CM का फूंका पुतला
कटिहार जिला आरजेडी के अध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर ने बताया कि अगर केन्द्र सरकार इस प्रदर्शन के माध्यम से हमारी मांग नहीं सुनती है तो आरजेडी की तरफ से आगामी 11 जनवरी को सभी प्रखण्ड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे.
पीएम और सीएम का फूंका पुतला
कटिहार नगर आरजेडी अध्यक्ष बच्चू भट्टाचार्य ने बताया कि देश दोराहे पर खड़ा है. पहले नोटबंदी कर गरीबों को काला धन उनके खाते में डालने का प्रलोभन दिया गया. फिर अब एनआरसी और सीएए लाकर लोगों को अपनी खामियां छुपाने का काम किया जा रहा है. केन्द्र सरकार सीएए, एनआरसी और एनपीआर जैसे काला कानून की आड़ में देश की एकता और अखंडता को समाप्त कर रही है. वहीं, उन्होंने बताया कि इस लोकतंत्र विरोधी सरकार ने देश की मूल भावनाओं के खिलाफ जाकर सीएए और एनपीआर जैसे काला कानून बनाया है. जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं.
11 जनवरी को प्रखण्ड मुख्यालयों पर देंगे धरना
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि एनआरसी काला कानून है. केन्द्र सरकार इसे वापस ले नहीं तो इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे. इस मौके पर कटिहार जिला आरजेडी के अध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर ने बताया कि अगर केन्द्र सरकार इस प्रदर्शन के माध्यम से हमारी मांग नहीं सुनती है, तो आरजेडी की तरफ से आगामी 11 जनवरी को सभी प्रखण्ड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे.