कटिहार: सोमवार को बारसोई नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार के तानाशाही रवैये के खिलाफ नगरवासियों ने प्रदर्शन किया. जिसके समर्थन में मुख्य पार्षद अमृता देवी के साथ कई वार्ड पार्षद भी शामिल रहे.
कटिहार: अधिकारी के तानाशाही रवैये के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन, 3 घंटे तक आवागमन बाधित
कटिहार में ग्रामीणों ने कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान लगभग तीन घंटे तक इंदिरा चौक पर आवागमन बाधित किया.
तीन घंटे आवागमन बाधित
वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पर आरोप लगाया कि कार्यपालक पदाधिकारी उनकी तरफ से प्रस्तावित किसी कार्य में कोई रुचि नहीं लेते हैं. जिसकी वजह से नगर पंचायत का कार्य 3 साल बीत जाने के बाद भी बाधित है. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने रघुनाथपुर के इंदिरा चौक पर सड़क जाम कर टायर जलाते हुए लगभग तीन घंटे आवागमन बाधित किया.
कार्रवाई करने का आश्वासन
सड़क जाम की सूचना पर पुलिस प्रशासन और सीओ घटनास्थल पर पहुंचे. प्रशासन की ओर से समझाने के बाद सड़क को जाम से मुक्त करा लिया गया. साथ ही सीओ ने नगर वासियों की मांग को अपने वरीय पदाधिकारी तक पहुंचाते हुए कार्रवाई का आश्वासन भी दिया.
TAGGED:
बारसोई नगर पंचायत न्यूज