कटिहार: जिले के दियारा में सोमवार को अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मक्का फसल की कटाई के दौरान गश्त कर रही पुलिस पर अपराधियों ने गोलीबारी कर दी. दोनो तरफ से करीब 22 राउंड गोली चली. लूटपाट और रंगदारी को लेकर कई घुड़सवार अपराधी कुर्सेला थाना क्षेत्र के बाघमारा दियरा पहुंचे थे.
कटिहार: गश्त कर रही पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, 22 राउंड चली गोली
नवगछिया के कुछ घुड़सवार अपराधियों ने पुलिस गश्त को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई. दोनों ओर से करीब दो दर्जन गोलियां चलाई गई.
पूरा मामला जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के दियारा इलाके का है. किसान मक्के की फसल की कटाई कर रहे थे और इलाके में पुलिस गश्त कर रही थी. तभी नवगछिया के कुछ घुड़सवार अपराधियों ने पुलिस गश्त को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई. दोनों ओर से करीब दो दर्जन गोलियां चलाई गई. हालांकि इस मुठभेड़ में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. फिलहाल मौके पर जिले के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, एएसपी हरी मोहन शुक्ला, कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा पहुंचे हुए हैं.
अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़
किसान ने बताया कि उन्होंने खेत मे छिपकर अपनी जान बचाई. फिलहाल क्षेत्र में कई थाने की पुलिस कैंप कर रही है और अपराधियों की तलाश की जा रही है. इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने फसल कटाई के दौरान सुरक्षा का भरोसा दिलाया है. सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि अपराधी दियारा के किसानों से रंगदारी की डिमांड करते हैं. इस संबंध में कुर्सेला थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा चुकी है. सभी भागलपुर के नवगछिया के रहने वाले हैं.