कटिहार: पटना में जलजमाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. जाप संरक्षक पप्पू यादव ने इसको लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. पप्पू यादव ने कहा कि जब पटना में जलमहाप्रलय के हालात थे. तो चार दिन बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने घर से निकले और घूम - घूमकर आलू सूंघते थे.
पप्पू यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि सुशील मोदी को शर्म आनी चाहिए. उन्हें आत्महत्या कर लेनी चाहिये. राजेंद्र नगर एशिया का सबसे बड़ा मोहल्ला जो एकमात्र नक्शे के मुताबिक बना है, बिहार की किसी नगर पालिका या नगर निगम के पास आज भी वहां का नक्शा नहीं है और वहां एनडीआरएफ को काम करने में भारी परेशानी उठानी पड़ी.
ईटीवी भारत की यह खास रिपोर्ट नीतीश कुमार पर पप्पू के बोल
जाप संरक्षक ने कहा कि पटना नौ दिनों तक जलमग्न क्यों रहा. नौ दिनों तक पटना के लोग घरों में कैद क्यों रहे? अस्सी फीसदी से ज्यादा लोगों ने दुर्गापूजा नहीं देखी. सरकार एक बोतल पानी तक नहीं पहुंचा सकी. जहां बीजेपी के चार एमएलए, दो एमपी, नगर निगम के अधिकांश पार्षद बीजेपी के हों. चार दिनों बाद नीतीश कुमार घर से निकलकर सामुदायिक किचेन में आलू सूंघते थे.
पत्रकारों से बातचीत करते पप्पू यादव जांच की मांग
पप्पू यादव ने कहा कि राज्य सरकार को पटना जलप्रलय में फेल रहने की वजह से अविलम्ब त्यागपत्र देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं मांग करता हूं कि हाई कोर्ट के तीन जजों की बेंच बीते तीस साल के दोनों व्यक्ति के आर्थिक प्रकरण की जांच करे. आखिर लोगों के टैक्स का पैसा कहां गया, किसका विकास हुआ.