कटिहार: 20 मार्च को हुए तेल व्यवसायी मोहम्मद सुल्तान की हत्याके मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. वारदात की वजह अवैध संबंध था. पुलिस ने दो महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें-'दूल्हे' का किसी और से था प्रेम संबंध, शादी से पहले ही कर दी होने वाली 'दुल्हन' की हत्या
मक्के के खेत में मिला था शव
मामला मनसाही थाना क्षेत्र का है. 21 मार्च को मक्के के खेत से मोहम्मद सुल्तान का शव मिला था. मृतक के बेटे ने केस दर्ज कराया था. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि सुल्तान का एक महिला के साथ प्रेम-प्रसंग था. उस महिला का अपने देवर के साथ भी अवैध संबंध था.
फोन कर बुलाया फिर कर दी हत्या
महिला के देवर ने फोन कर सुल्तान को बुलाया था और उसकी हत्या कर दी थी. आरोप है कि इस हत्याकांड में महिला के देवर और पति समेत छह लोग शामिल थे. पुलिस ने आरोपी महिला और उसकी एक और सहयोगी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पर शव छिपाने और हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है. इस मामले में तीन आरोपी फरार हैं.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी
"अवैध संबंध के चलते मोहम्मद सुल्तान की हत्या की गई थी. इस मामले में 2 महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. तीन अन्य आरोपी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- अमरकांत झा, एसडीपीओ, कटिहार सदर
यह भी पढ़ें-मोटरसाइकिल की डिमांड पूरी नहीं हुई तो पत्नी की ले ली जान, आरोपी समेत पूरा परिवार फरार