बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP के बागी नेता को मनाने पहुंचे नित्यानंद राय, कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

अशोक अग्रवाल कटिहार से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन सीट शेयरिंग में यह सीट जेडीयू के खाते में चली गई.

कार में बैठकर निकलते नित्यानंद राय

By

Published : Mar 28, 2019, 5:22 PM IST

कटिहार: बीजेपी के बागी एमएलसी अशोक अग्रवाल को मनाने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही अशोक अग्रवाल के पक्ष में जमकर नारेबाजी की.

कार में बैठकर निकलते नित्यानंद राय

कार्यकर्ताओं के गुस्से को देखते हुए नित्यानंद राय भीड़ से निकले और दूसरी गाड़ी से रवाना हो गए. हालांकि वहां उन्होंने मीडिया से बात नहीं की, लेकिन वहां से निकलने के बाद वह मीडिया के सामने आये और कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार जीत का परचम लहराएंगे, और 2019 में नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाएंगे.

यहां जेडीयू प्रत्याशी मैदान में
दरअसल बीजेपी के बागी नेता अशोक अग्रवाल कटिहार से लोकसभा का टिकट मांग रहे थे. एनडीए में हुई सीट शेयरिंग के बाद कटिहार सीट जेडीयू के खाते में चली गयी. इस बात से नाराज अशोक ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. नित्यानंद राय ने उन्हगें बहुत मनाया लेकिन वह नहीं माने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details