कटिहार:बढ़ती ठंड को देखते हुए अब कई संस्थाएं गरीब लोगों की ओर मदद के हाथ आगे बढ़ा रही है. इसी कड़ी में कटिहार जिले में भी लोगों के बीच गरम खिचड़ी का वितरण किया जा रहा है. आते-जाते सभी राहगीरों को लोग आग्रहपूर्वक प्लेटों में खिचड़ी दे रहे हैं. यहां खिचड़ी वितरण के कार्यक्रम का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच ने किया है.
मारवाड़ी युवा मंच के जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी
इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के जिलाध्यक्ष हर्ष अग्रवाल ने बताया कि इस समय पूरा सीमांचल ठंड की चपेट में है. उन्होंने बताया कि पहले कोरोना ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया और कोरोना के कारण हुई मंदी से अभी तक बाजार उभर नहीं पाया है. उन्होंने कहा कि गरीब लोगों की इतनी आमदनी नहीं हो पा रही कि वह दो जून का भोजन खा सके. ऐसे में मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने आपस में चंदा इकट्ठा करके लोगों के बीच खिचड़ी भोजन का वितरण किया, ताकि लोगों को भूख से निजात मिल सके.