कटिहार:बिहार में जेडीयू की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में 15 नेताओं को छह साल के लिये निष्कासित करने के बाद अब पूर्व कमिश्नर और जेडीयू के क्षेत्रीय संगठन प्रभारी ललन जी ने पार्टी आलाकमान पर टिकट देने को लेकर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए पार्टी को बाय-बाय कह दिया.
GDSF के बैनर तले लड़ेंगे चुनाव
पूर्व कमिश्नर और जेडीयू क्षेत्रीय संगठन प्रभारी ललन जी पार्टी से इस्तीफा देकर ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट के बैनर तले जिले के बरारी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. ललन जी प्रशासनिक सेवा अवधि में कटिहार के दो बार जिला पदाधिकारी भी रह चुके हैं.
जेडीयू पर वादाखिलाफी का आरोप
पूर्व कमिश्नर और जेडीयू संगठन प्रभारी ललन जी ने बगावत की घोषणा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के समय से ही पार्टी आलाकमान ने उन्हें भरोसा दिया था कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनाया जायेगा. टिकट नहीं मिलने पर ललन जी ने आलाकमान की वादाखिलाफी से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
बिहार का सबसे बड़ा गठबंधन है GDSF
गौरतलब है कि ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट में आरएलएसपी, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी जनता दल, सुहेलदेव भारतीय सभा पार्टी, AIMIM और जनवादी पार्टी मिलकर बना है. पूर्व केन्द्रीय मंत्री और आरएलएसपी नेता उपेन्द्र कुशवाहा को फ्रंट की ओर से सीएम का नाम प्रस्तावित किया है.