बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और प्रेम कुमार ने डॉ. आंबेडकर को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

बाबासाहेब अंबेडकर का निधन 6 दिसंबर 1956 को हुआ था और रविवार को महापरिनिर्वाण दिवस के दिन पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भी कटिहार के अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Dec 6, 2020, 12:55 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 5:16 PM IST

कटिहार:डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उपमुख्यमंत्री और जिला प्रशासन की ओर से अंबेडकर चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. माल्यार्पण में पूर्व कृषि मंत्री प्रेम कुमार भी शामिल हुए. उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब ने भारत की एक बड़ी आबादी को दलित पिछड़ा कमजोर वर्ग के लोगों को संवैधानिक संरक्षण देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि हर साल 6 दिसंबर को मनाई जाती है और इसे महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है. बाबासाहेब अंबेडकर का निधन 6 दिसंबर 1956 को हुई थी और रविवार को महापरिनिर्वाण दिवस के दिन पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भी कटिहार के अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. डिप्टी सीएम के साथ बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, डीएम कंवल तनुज और एसपी विकास कुमार भी मौजूद रहे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'भारत के लोग हमेशा संविधान निर्माता को याद रखेंगे'
माल्यार्पण करने के बाद डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने बताया कि भारत की एक बड़ी आबादी जो दलित, पिछड़ा, कमजोर वर्ग की है. उन्हें बाबासाहेब आंबेडकर ने संवैधानिक संरक्षण देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और भारत के लोग उन्हें हमेशा याद रखेंगे. वहीं, पूर्व कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि संविधान के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. आज समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र के मुख्य धारा में लाने का काम किया जा रहा है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details