कटिहार:जिले में एक चमत्कार ( Miracle ) जैसा वाकया हुआ है. यहां गड्ढे में खेलने के दौरान एक बच्चा अचानक मिट्टी गिरने से 6 फीट अंदर दब गया. इसके बाद गांव वालों ने कड़ी मशक्कत कर लगभग 30 मिनट बाद बच्चे को मिट्टी के अंदर से जिंदा बाहर निकाला. घटना आजमनगर प्रखंड ( Azamnagar Block ) क्षेत्र के फारसाडांगी गांव की है.
इसे भी पढ़ें: नालंदा : शौच के लिए घर से बाहर गया था बच्चा, सड़क किनारे गड्ढे में डूबने से मौत
ग्रामीणों ने मिलकर बच्चे को निकाला बाहर
बताया जाता है कि गांव में सड़क निर्माण के दौरान मिट्टी की खुदाई हुई थी. जिसमें कई बच्चे खेलने गए थे. खेल-खेल के दौरान अचानक मिट्टी धंस गई और एक बच्चा 6 फीट गहरे गड्ढे में दब गया. अफरा-तफरी के बीच आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए और बच्चे को निकालने की कोशिशें शुरू की गई. कई ग्रामीणों ने मिलकर आनन-फानन में फावड़े से मिट्टी को हटाया और लगभग 30 मिनट के बाद बच्चे को जिंदा बाहर निकाला.