कटिहार:कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट है. इससे बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक भी कर रहा है. बिहार सरकार ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज, मॉल और सिनेमा घरों को बंद करने का आदेश दिया है. साथ ही साथ सभी बस मालिकों को बसों में साफ-सफाई और सैनिटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश दिया है.
बस यात्रियों के बीच मास्क का वितरण
कुछ बस मालिकों की ओर से कोरोना वायरस से बचाव को लेकर साफ-सफाई का ध्यान रखा जा रहा है. तो कुछ लोग अभी भी सरकार के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं. कटिहार से लंबी दूरी सफर करने वाले बसों में सैनिटाइजर का छिड़काव और यात्रियों के बीच मास्क का वितरण किया जा रहा है. वहीं, लोकल बसों में अभी भी लोगों में जागरुकता की कमी दिख रही है. यात्री बगैर मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग किए ही बसों में सफर कर रहे हैं.
बसों में सैनिटाइजर का छिड़काव
बस मालिक विजय यादव बताते हैं कि कोरोना वायरस से यात्रियों को बचाव के लिए बस में मास्क का वितरण किया जा रहा है. साथ ही बसों की अच्छी तरह से साफ-सफाई की जा रही है. साथ ही गर्म पानी से बस में लगे पर्दे को साफ किया जा रहा है. इतना ही नहीं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार गुरुवार से बसों में सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा है.
सरकार की तरफ से नहीं है कोई व्यवस्था
बस मालिक टुनटुन राय बताते हैं कि सरकार की ओर से बसों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोई भी सुविधा नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि जैसे ही सरकार का आदेश आ जाएगा तो हम लोग इसके लिए तैयार हो जाएंगे. साथ ही कहा कि हम लोगों को यह जानकारी नहीं है कि कोरोना से बचाव को लेकर किस तरह के केमिकल का प्रयोग करना है. इसलिए हमारी तरफ से कोई भी छिड़काव नहीं किया जा रहा है. अगर जिला प्रशासन हमें सैनिटाइजर का व्यवस्था कर दे तो हम उसका छिड़काव जरूर करेंगे.