बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी धड़कनें, लखनऊ के कोरोना पॉजिटिव इलाके का युवक पहुंचा कटिहार

बुधवार को लखनऊ से आये एक युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

स्वास्थय
स्वास्थय

By

Published : Apr 29, 2020, 11:45 PM IST

कटिहार: जिले के स्वास्थ्य विभाग में उस समय हलचल मच गई जब उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रहने वाला एक युवक कटिहार पहुंच गया. युवक लखनऊ में जिस इलाके में रहता था उसके बगलवाले घर में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया था.

जांच के लिए भेज जाएगा सैंपल

जिला प्रशासन के निर्देश पर युवक को कटिहार मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड में रखा गया हैं, जहां से युवक का सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजा जाएगा. इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. आरएन पंडित ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने एक व्यक्ति को जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा था.

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. आरएन पंडित

रास्ते को सील किया गया

कटिहार की सरहद से सटे पूर्णिया में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने काफी सतर्कता के साथ चौकसी बढ़ा दी है. पूर्णिया से सटने वाले रौतारा और कुर्सेला थाना क्षेत्रों के रास्ते सील कर दिया गया है. वहीं इस इलाके में दूसरे जिले से प्रवेश और आवाजाही पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details