कैमूर में आरपीएफ ने बचाई रेल यात्री की जान कैमूर: बिहार के कैमूर में एक शख्स की जान जाते-जाते बच गई (Rail passenger life saved at Bhabua station). भभुआ रोड स्टेशन पर एक रेल यात्री ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर गिर गया. हालांकि, वहां मौजूद रेल पुलिस का जवान समय रहते शख्स के पास पहुंच गया और उसके बचा लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता. युवक बोकारो का रहने वाला था और बोकारो जाने के लिए ट्रेन में चढ़ रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें- VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला यात्री का पैर फिसला, रेल पुलिस ने बचाई जान
चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान हादस: एक कहावत है ' जाको राखे साइयां, मार सके न कोई' ये कहावत मंगलवार को एक शख्स पर चरितार्थ होते दिखा. स्टेशन पर रेल यात्री के ट्रेन से गिरने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भभूआ रोड स्टेशन पर पुरूषोत्तम एक्सप्रेस के स्टेशन के खुलने के दौरान हादसा हुआ था, लेकिन शख्स की जान बच गई.
ट्रेन में फंसकर 50 मीटर तक घसीटता रहा यात्री:बताया जाता है कि नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के स्टेशन से खुलने के बाद रेल यात्री उसमें चढ़ने की कोशिश करने लगा. ट्रेन के गेट पर भीड़ अधिक होने के कारण यात्री हड़बड़ी में गिर गया और चलती ट्रेन की जद में आ गया. इसी दौरान रेल पुलिस कैसर जमान खान की नजर इस घटना पर पड़ी.
रेल पुलिस ने बचाई शख्स की जान:रेल पुलिस कैसर जमान ने युवक को ट्रेन से घुसटते देख दौड़ लगा दी और उक्त शख्स की जान को बचा लिया. हालांकि, इस घटना में युवक को हल्की चोट आई. लेकिन उसकी जान बच गई. युवक ने रेल पुलिस का धन्यवाद किया. ट्रेन में फंसकर गिरने वाले युवक की पहचान कर ली गी है. युवक का नाम खिरोधर महतो है और वह परोसी राज्य झारखंड के बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उक्त युवक भभुआ से बोकारो जाने के लिए ट्रेन में चढ़ रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया.