कैमूरः जिले में हुए सीएम नीतीश कुमार की सभा वाले स्थल पर राजद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन किया. इसमें राजद कार्यकर्ताओं ने मंत्रोच्चारण के साथ आग में आहुति दी और मुख्यमंत्री की बुद्धि की शुद्धि की कामना की. बता दें कि 17 दिसंबर को सीएम जल जीवन हरियाली योजना को लेकर कैमूर गए थे.
'लूट की योजना'
राजद नेता सुधाकर सिंह ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत मुख्यमंत्री 24 हजार करोड़ रुपये खर्च करने वाले हैं. ये मुख्यतः लूट की योजना है. जिस सरकारी जमीन पर गरीब सालों से बसे हुए हैं, उन्हें उजारकर वहां पोखरा तालाब खुदाई के नाम पर भारी रकम की लूट का बंदोबस्त किया जा रहा है. जिन गरीबों को उजारा जाएगा, उनके पुनर्वास की भी कोई योजना नहीं है.