बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD ने कैमूर के चारों विधानसभा सीटों पर जीत का किया दावा

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने जीत के दावे कर रही है. साथ ही जनता के बीच पहुंच बनाने की कवायद शुरू हो गई है.

Kaimur
Kaimur

By

Published : Aug 25, 2020, 3:40 PM IST

कैमूर(भभुआ): बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टियां अपने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही हैं. इसी क्रम में जिले में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने भभुआ सभागार में बैठक का आयोजन किया. जहां बूथ स्तर के संगठन की समीक्षा की गई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष अकलू राम व प्रधान महासचिव भोला सिंह यादव ने किया.

'चुनावी डंका बजाते हुए पार्टी को मजबूती'
बैठक में सभी बूथ स्तरीय प्रभारियों से क्षेत्र की जानकारी ली. साथ ही चारों विधानसभा क्षेत्र की समस्या से रूबरू हुए. पूर्व मंत्री व राजद के पटना प्रमंडल प्रभारी वृषण पटेल ने कहा कि हमें कैमूर को एक अलग पहचान देना है. साथ ही हमें मजबूती के साथ चुनावी डंका बजाते हुए पार्टी को मजबूत बनाना है.

राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने की भभुआ सभागार में बैठक

'तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएगी जनता'
सहायक प्रभारी पटना प्रमंडल शिवम कुशवाहा ने कहा कि कैमूर का संगठन बेहद शक्तिशाली है. हमें पूरा उम्मीद है कि जिले की सारी सीटों पर राजद का ही मोहर लगेगा और कैमूर के लोग तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

'देश और संविधान की सुरक्षा'
पटना प्रमंडल प्रभारी मीणा पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राजद ही समाज की और न्याय की सच्ची पार्टी है. यह देश गांधी अंबेडकर और लोहिया का देश है इसे रजत की व जरूरत आजाद की है. उन्होंने कहा कि देश और संविधान की सुरक्षा के लिए बिहार को मजबूती से खड़ा होकर एकजुट होकर हमें राजद की सरकार बनानी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details