कैमूर(भभुआ): रामगढ़ पंचायत समिति के सदस्यों ने पंचायत प्रमुख निशा देवी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने एसडीएम और प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत प्रमुख निशा देवी के खिलाफ पत्र लिखा है. वहीं पंचायत प्रमुख निशा देवी अपनी कुर्सी बचाने में बची हुई हैं.
कैमूर: खतरे में है रामगढ़ प्रमुख की कुर्सी, पंचायत समिति के सदस्यों ने लिखा पत्र
पंचायत प्रमुख निशा देवी के खिलाफ रामगढ़ पंचायत समिति के सदस्यों ने एसडीएम शिव कुमार रावत और प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार को आवेदन दिया है. उनका कहना है कि प्रमुख कभी प्रखंड कार्यालय में नहीं आती हैं.
जानकारी के मुताबिक 15 आयोग वृत्त में लूटपाट होने पर पंचायत समिति सदस्य ने असंतोष जाहिर किया. पंचायत सदस्यों ने प्रमुख निशा देवी के खिलाफ एसडीएम शिव कुमार रावत और प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार को पत्र लिखा है. सदस्यों ने अपना बहुमत जाहिर करते हुए शीघ्र चुनाव कराने की बात कही.
क्या है पंचायत प्रमुख पर आरोप?
पंचायत समिति सदस्यों का कहना है कि प्रमुख निशा देवी कभी प्रखंड कार्यालय में नहीं आती हैं. जब वे लोग प्रखंड कार्यालय आते हैं तो प्रखंड प्रमुख का कार्यालय बंद पाते हैं. उनका रवैया भी अजीब है. जब हम किसी मुद्दे पर प्रखंड प्रमुख से बात करते हैं तो वे साफ शब्दों में कहती हैं कि हमारा कुछ होने वाला नहीं है, आप लोग को जो करना है वह करें. इसके खिलाफ हमने एसडीएम शिव कुमार रावत और प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार को आवेदन दिया है.