कैमूर: जिले के नुआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत नुआंव बाजार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर चाकूबाजी हुई. चाकूबाजी में एक पक्ष के चार लोग बुरी तरफ घायल हो गए, जिनमें इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बेहतर ईलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है.
शुक्रवार की मध्य रात्रि हुआ था विवाद
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चाकूबाजी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें जेल भेज दिया गया है. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि 18 डिसमिल जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच शुक्रवार की मध्य रात्रि विवाद शुरू हुआ था.
एक की इलाज की दौरान मौत
विवाद में दोनों पक्षों के बीच चाकूबाजी शुरू हो गई. चाकूबाजी में एक पक्ष से चार लोग घायल हो गए, जिसमें ईलाज के दौरान एक कि मौत हो गई. जबकि तीन को इलाज वाराणसी में चल रहा है. एसपी ने बताया कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य अभियुक्त के स्वीकारात्मक बयान के बाद घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई की जुटी हुई है.
भूमि विवाद का मामला पहले से है कोर्ट में
दोनों पक्षों का भूमि विवाद का मामला पहले से कोर्ट में चल रहा है. बावजूद इन्होंने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में दिनेश जायसवाल उर्फ पप्पू जायसवाल, नुआंव बाजार, कैमूर मुरारी जायसवाल, नुआंव बाजार, कैमूर, कृष्णा जायसवाल, नुआंव बाजार शामिल है.