कैमूर (भभुआ):शहर के एनएच-2 पर हुए लूट कांड के मुख्य सरागना जितेंद्र कुमार को रोहतास से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस दौरान पुलिस ने लूट के पांच लग्जरी कार और तीन बाइक भी बरामद किया है. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
कैमूर: वाहन लूट कांड का सरगना गिरफ्तार, कई लग्जरी कार बरामद
31 जुलाई को हुए लूटकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर सहित अन्य जगहों में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
6 लोग पहले हो चुके हैं गिरफ्तार
इस बारे में जानकारी देते हुए कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि एनएच-2 पर लग्जरी गाड़ी और ट्रक को माल सहित लूट की घंटना को अंजाम देने वाले एक गिरोह के सरगना को गिरप्तार कर लिया गया है. दो दिन पहले इसी गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद से ही छापेमारी जारी थी. इसी दौरान ये सफलता हाथ लगी. इसकी गिरफ्तारी रोहतास जिले के ग्राम मसौना थाना मझौली से हुई है.
31 जूलाई को हुई थी लूट
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि रोहतास जिले के नोखा में शराब का कारोबार करते समय जितेंद्र को पैर में चोट लगी थी, जिससे उसके पैर में रॉड लगाया गया है उसके बाद भी ये गाड़ी तेज चलाता है, जिसके कारण लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था. गौरतलब है कि 31 जूलाई को मोहनियां क्षेत्र में गांडी लूटकांड को इन बदमाशों ने अंजाम दिया था. तब से ही पुलिस को इनकी तलाश थी.