बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः संक्रमण का आंकड़ा जानने को स्वास्थ्य विभाग ने सड़क पर शुरू की लोगों की टेस्टिंग

चैनपुर प्रखंड में कोरोना के मामलों का पता लगाने के लिए शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा चैनपुर बीडीओ के सहयोग आने जाने वाले राहगीरों का कोरोना टेस्ट किया गया.

kaimur
कोरोना टेस्ट

By

Published : May 22, 2021, 3:42 AM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के अवंखरा मोड़ आज स्वास्थ्य विभाग की टीम आने जाने वाले राहगीरों का कोरोना टेस्ट करती हुई दिखाई दी. स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा चैनपुर बीडीओ के सहयोग ये काम किया गया. कोरोना संक्रमण के वास्तविक आंकड़े को जानने के लिए कोरोना टेस्ट का ये तरीका स्वास्थ्य विभाग ने अपनाया है.

इसे भी पढ़ेंःकैमूर: डीडीसी और एसडीएम ने सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

105 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया
शुक्रवार को लगभग 3 घंटे तक लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम राहगीरों से उनका सैंपल कलेक्ट करती रही. हालांकि उक्त जांच में कोई भी कोरोना से संक्रमित मरीज नहीं पया गया. इस मामले को लेकर चैनपुर बीडीओ एजाजुद्दीन अहमद ने बताया कि अवंखरा मुख्य मार्ग में हाटा सहित विभिन्न गांव में जाने वाले लोगों का शुक्रवार को मेडिकल टीम के द्वारा कोरोना का टेस्ट प्रारंभ करवाया गया. इस दौरान 105 लोगों का एंटीजन किट के माध्यम से जांच किया गया. जिसमें कोई भी संक्रमित नहीं मिला.

कोरोना टेस्टिंग

शुक्रवार को 222 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ
आपको बताते चलें कि बीते 10 दिनों से प्रखंड क्षेत्र में प्रतिदिन चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र व अलग-अलग गांव में जाकर मेडिकल मोबाइल टीम के लोगों का कोविड टोस्ट कर रही है. शुक्रवार की बात करें तो प्रखंड क्षेत्र में कुल 222 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें सभी के रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं. वही प्रखंड क्षेत्र में मात्र दो मामले एक्टिव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details