कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड बाजार में चल रहे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में गाजिया क्रिकेट क्लब चैनपुर ने जीत दर्ज कर ली है. टीम ने अल मखदूम क्रिकेट क्लब चैनपुर को हरा दिया. गाजिया टीम ने पांच रनों से पराजित कर चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमा लिया है. तीन दिनों तक चले इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में चैनपुर की ही दो टीमें फाइनल में पहुंचीं. जिनके बीच रविवार की रात फाइनल मुकाबला खेला गया.
नौघरा को हराकर फाइनल में पहुंची थी गाजिया टीम
गाजिया टीम ने नौघरा को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. जबकि अल मखदुम टीम ने हाटा टीम को पराजित कर फाइनल में पहुंची थी. टूर्नामेंट के सभी मैच छह-छह ओवर का खेला गया था. लेकिन फाइनल मैच आठ ओवर का खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर गाजिया के कैप्टन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. ये निर्णय उस समय गलत साबित हो गया, जब उसे शुरुआती दो झटके लगे. लेकिन इसके बाद दानिश ने 22 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत टीम गाजिया निर्धारित आठ ओवर में पांच विकेट पर 65 रन बना सकी. इन 65 रनों में अलमखदुम द्वारा की गई खराब प्रदर्शन का भी अहम योगदान रहा.