बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अल मखदुम टीम को हरा कर गाजिया टीम बना नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन

कैमूर के चैनपुर बाजार में चल रहे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में गाजिया क्रिकेट क्लब चैनपुर ने जीत हासिल कर ली है. गाजिया टीम ने अल मखदूम क्रिकेट क्लब चैनपुर को पांच रनों से पराजित कर चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमा लिया.

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला

By

Published : Jan 12, 2021, 4:51 AM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड बाजार में चल रहे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में गाजिया क्रिकेट क्लब चैनपुर ने जीत दर्ज कर ली है. टीम ने अल मखदूम क्रिकेट क्लब चैनपुर को हरा दिया. गाजिया टीम ने पांच रनों से पराजित कर चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमा लिया है. तीन दिनों तक चले इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में चैनपुर की ही दो टीमें फाइनल में पहुंचीं. जिनके बीच रविवार की रात फाइनल मुकाबला खेला गया.

नौघरा को हराकर फाइनल में पहुंची थी गाजिया टीम

गाजिया टीम ने नौघरा को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. जबकि अल मखदुम टीम ने हाटा टीम को पराजित कर फाइनल में पहुंची थी. टूर्नामेंट के सभी मैच छह-छह ओवर का खेला गया था. लेकिन फाइनल मैच आठ ओवर का खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर गाजिया के कैप्टन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. ये निर्णय उस समय गलत साबित हो गया, जब उसे शुरुआती दो झटके लगे. लेकिन इसके बाद दानिश ने 22 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत टीम गाजिया निर्धारित आठ ओवर में पांच विकेट पर 65 रन बना सकी. इन 65 रनों में अलमखदुम द्वारा की गई खराब प्रदर्शन का भी अहम योगदान रहा.

क्षेत्ररक्षण की चूक से गए सात चौके

खराब क्षेत्ररक्षण के कारण सात चौके गए. 66 रनों का पीछा करके अल मखदुम के ओपनर बल्लेबाजों ने टीम को मजबूत और तेज शुरुआत दी. प्रदीप और कमलेश ने चार ओवरों में छत्तीस रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब ला दिया था. लेकिन पांचवे ओवर में प्रदीप के आउट होते ही मैच की स्थिति बदल गई. धीरे-धीरे ये गाजिया टीम के पक्ष में जाने लगा. लेकिन कमलेश ने टीम की उम्मीद जिंदा रखी और एक तरफ से क्रीज को थामे रखा. लेकिन दूसरी तरफ से विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुका. कमलेश के 24 रनों की बदौलत अल मखदुम आठ ओवर में छह विकेट खोकर 60 रन ही बना सकी.

दानिश बने मैन ऑफ द मैच

इस मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दानिश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. वहीं टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रदीप को घोषित किया गया. इस मैच में अंपायरिंग कुंदन सिंह व जसीम द्वारा किया गया. मैच का उद्घाटन रितेश सिंह व पूर्व मुखिया लतीफ कुरैशी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. मौके पर काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details