बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: नक्सल प्रभावित चैनपुर विधानसभा में हुए 63.33% मतदान

जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को 3 बजे तक मतदान प्रक्रिया का समापन कर दिया गया. इस दौरान सभी बूथों पर सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएं की गई थी. वहीं पदाधिकारियों ने चैनपुर प्रखंड कार्यालय में सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लगातार कैंप किया.

first phase of election 2020 done till 3 pm with tight security
पहले चरण का मतदान समाप्त

By

Published : Oct 29, 2020, 10:57 AM IST

कैमूर: बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है. नक्सल प्रभावित इलाका चैनपुर में दोपहर तीन बजे तक 63.33% मतदान हुआ. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुबह 6 बजे से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान
सर्वप्रथम मतदाताओं के पहचान पत्र का सत्यापन किया गया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग कर हाथों को सैनिटाइज किया. इसके बाद उन्हें ग्लव्स दिया गया. इन सभी प्रक्रियाओं से गुजरते हुए मतदाता ईवीएम मशीन तक पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किए. मतदाताओं की सुविधा के लिए चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की तीन-तीन कतार लगाई गई. मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर अपने कार्यों में गति बनाए रखें.

पहले चरण का मतदान समाप्त

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तीन बजे तक मतदान
चैनपुर विधानसभा का अधिकांश मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित हैं, जहां कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. वहीं पदाधिकारियों ने चैनपुर प्रखंड कार्यालय में सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लगातार कैंप किया. सभी मतदान केंद्रों पर मौजूद पैरामिलिट्री फोर्स के जवान सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड में दिखे. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण ही सुबह 7-3 बजे तक मतदान कराया गया. वहीं 3 बजे के बाद पारामिलिट्री फोर्स ने मतदान के लिए लाइन में लगे सभी मतदाताओं का पर्ची लेकर उन्हें बारी-बारी से बुलाकर मतदान करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details