बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर DM ने की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

पूरे देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिसको दखते हुए कैमूर के डीएम और एसपी ने जिले के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. बैठक में डीएम ने लोगों से अपील की कि सभी लोग अपने घरों में रहें.

DM meeting
डीएम ने की बैठक

By

Published : Aug 8, 2020, 2:47 PM IST

कैमूर: जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, कैमूर में आंकड़ों की अगर बात की जाए तो जिले में अब तक करीब 650 मरीज मिल चुके हैं. वहीं, अब तक 10 लोगों की जान भी जा चुकी है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसपी दिलनवाज अहमद ने जिले के सभी विधायकों और एमएलसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.

कोरोना को लेकर डीएम और एसपी ने की बैठक
बैठक में जिले के सभी क्षेत्रों में कोरोना पर काबू पाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. कोरोना के संक्रमितों को देखते हुए डीएम लगातार जिलेवासियों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही ऐसे लोग जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे है उनके ऊपर कार्रवाई भी की जा रही है. डीएम ने कहा कि जो लोग सरकारी नियमों की अनेदेखी करते पाए जाएंगे. उनके खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने कहा कि बहुत जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्य करें.

घर में रहने की अपील
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए डीएम ने कंटेनमेंट जोन को पूरी तरफ से सील करने का आदेश जारी किया है. जिससे कि कोई भी बाहर न निकल सके. मेडिकल इमरजेंसी के लिए सिर्फ लोगों को निकले का आदेश जारी किया है. डीएम ने बताया कि जिले का रिकवरी रेट अन्य जिलों की तुलना में अच्छा है. जिले के करीब 75 प्रतिशत मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है. उन्होंने बताया कि कोरोना मुक्त कैमूर के लिए ठीक हुए मरीजों को लगातार प्रेरित किया जा रहा है ताकि वो अपना प्लाज्मा डोनेट करे ताकि अधिक से अधिक लोगो की जान बचाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details