बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: लोगों को जागरूक करने के लिए DM ने 'परिवार नियोजन रथ' को दिखाई हरी झंडी

आज विश्व जनसंख्या दिवस है. इस मौके पर डीएम सहित कई अधिकारियों ने संयुक्त रूप से परिवार नियोजन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

परिवार नियोजन रथ को डीएम ने किया रवाना

By

Published : Jul 11, 2019, 3:18 PM IST

कैमूर: जिले में विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर जिला प्रशासन ने परिवार नियोजन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसपी दिलनवाज अहमद, सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे.

जानकारी देते डीएम

परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने की पहल
कैमूर में यह रथ जिले के सभी 11 प्रखण्डों के सभी पंचायत में जाएगी और लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करेगी. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान लोगों से अपील की गई कि जिनका भी परिवार पूरा हो चुका है, वो जनसंख्या को काबू करने की मुहिम में सरकार की मदद करें.

'हम दो, हमारे दो' के सिद्धांत पर चलें- डीएम
डीएम ने लोगों ने अपील करते हुए कहा कि 'हम दो, हमारे दो' के सिद्धांत पर चलें और देश की बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाने में अपना भूमिका अदा करें. डीएम ने बताया कि परिवार नियोजन रथ से जिले के सभी लोगों को जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details