कैमूर:डीजी होमगार्ड आर के मिश्रा शुक्रवार को भभुआ पहुंचे. उन्होंने बताया कि होमगार्ड में अनुकंपा पर बहाली की प्रक्रिया सरल कर दी गई है. अब 15 दिनों के अंदर बहाली की प्रक्रिया पूरी कर सभी योजनाओं का लाभ दे दिया जाएगा. कहा कि प्रत्येक माह की 1 तरीख को सभी जिलों के होमगार्डों के वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा.
ट्रेनिंग में हिस्सा लेने वालों को मिलेगी प्राथमिकता
डीजी ने होमगार्डों की समस्याएं सुन निवारण कर हर सम्भव मदद की बात कही है. उन्होंने बताया कि अब होमगार्ड को ट्रेनिंग दी जाएगी. कहा कि जो होमगार्ड 28 दिनों की ट्रेनिंग करेंगे, उन्हें 32 दिनों की ड्यूटी अनिवार्य मिलेगी. साथ ही ड्यूटी में उन होमगार्ड को प्राथमिकता दी जाएगी. जो ट्रेनिंग में हिस्सा लेंगे.
बैंकों में आधुनिक हथियार के साथ दिखेंगे होमगार्ड
डीजी ने बताया कि होमगार्डों को आधुनिक हथियारों की ट्रेनिंग दी गई है. 1000 होमगार्ड बैंक सुरक्षा में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही ट्रेंड होमगार्ड की आधुनिक हथियार के साथ बैंक में तैनाती की जायेगी. ट्रेनिंग प्राप्त किए होमगार्ड आपदा के समय पुलिस की मदद करेंगे.
DG होमगार्ड आरके मिश्रा ने सुनीं होमगार्डों की समस्याएं होमगार्डों से पैसा मांगने पर होगी कार्रवाई
डीजी ने बताया कि यदि कोई होमगार्डों से ड्यूटी लगाने के नाम पर पैसे की मांग करेगा तो होमगार्ड सीधे उनसे शिकायत करें. जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर पर होमगार्ड की कंपनी बनाई गई है. कंपनी में 3 स्तर के पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. जो सभी होमगार्डों की समस्या का समाधान डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट की मदद से करेंगे. ऐसे में पारदर्शिता आएगी और होमगार्डों की समस्याओं का समाधान जल्द होगा.
होमगार्डों की समस्या सुनते डीजी होमगार्ड आरके मिश्रा 5 जनवरी तक सभी बकायों का होगा भुगतान
डीजी ने बताया की 20 दिसंबर 2019 तक के सभी भुगतान को 5 जनवरी तक पूरा कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 450 लंबित मामलों में 300 का निपटारा कर दिया गया है. बांकी बचे 150 मामलों का निपटारा जल्द कर दिया जाएगा.