बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में कोरोना टीकाकरण: खजुरा गांव में चलाया गया जागरूकता अभियान

बिहार में जारी कोरोना टीकाकरण अभियान के बीच अब शिक्षक घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. कैमूर के खजुरा गांव में मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया.

कोरोना जागरूकता अभियान
कोरोना जागरूकता अभियान

By

Published : Jun 17, 2021, 5:34 PM IST

कैमूर (भभुआ) :बेलांव थाना क्षेत्र के रामपुर प्रखण्ड(Rampur Block) स्थित ग्राम खजुरा गांव में कोरोनाजागरूकता अभियान चलाया गया. प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के निर्देशानुसार मध्य विद्यालय खजुरा (middle school khajura) के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन (vaccination) लिए जागरूक किया.

ये भी पढ़ें- Kaimur News: ANM बहाली को लेकर अभ्यर्थी पहुंचे CS कार्यालय, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

जागरूकता अभियान (Awareness Campaign) के अवसर पर शिक्षक शंभू शरण उपाध्याय (Shambhu Sharan Upadhyay) ने ग्रामीणों को बताया किकोरोना महामारीसे बचाव के लिये टीकाकरण बहुत ही जरूरी है. टीकाकरण से आप लोग सुरक्षित रहेंगे तभी समाज और देश सुरक्षित रहेगा. इसलिए झांसे में ना आकर आप टीकाकरणजरूर करवाएं.

कोरोना जागरूकता अभियान

ये भी पढ़ें- 60 लाख खर्च कर 30 साल पहले बनाया अस्पताल, अब बन गया तबेला

उन्होंने बताया कि टीकाकरणमें गति के लिए हमलोग ग्राम खजुरा में भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. ताकि 45 प्लस से ऊपर के लोग ज्यादा से ज्यादा टीका लगा सकें. इस अवसर पर शिक्षक बिहारी पाल, विनीता कुमारी, अमित कुमार, पवन कुमार सिंह, विजय शंकर राम ,चंदन कुमार इत्यादि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details