कैमूर(भभुआ): कोरोना काल में सरकार और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाले सफाईकर्मी सरकार पर उनकी अनदेखी करने का आरोप लगा रहे हैं. दरअसल, कोरोना में भी डट कर काम कर रहे सफाई कर्मियों को बीते चार महीने से वेतन नहीं मिल पाया है. ऐसे में उनका परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है. मजबूरन वे हड़ताल पर जाने को विवश हो गए हैं.
कैमूर: 4 महीने से वेतन भुगतान नहीं किए जाने पर भड़के सफाईकर्मी, किया हड़ताल का ऐलान
पिछले 4 महीने से वेतन नहीं दिए जाने को लेकर कैमूर नगर परिषद के सफाई कर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने हड़ताल की चेतावनी दी. जिस पर अधिकारियों ने उन्हें जेल भिजवाने की बात कही.
पीड़ित सफाईकर्मियों का बताना है कि उनके पास राशन, दूध और अन्य जरूरी सामग्रियों के लिए भी पैसा नहीं है. अब राशन उधार से भी नहीं मिल पा रहा है. राशन वाले उधार देने से मना कर रहे हैं. ऐसे में भूखे मर जाएंगे. लेकिन, सरकार को उनका ध्यान नहीं है. सफाई कर्मियों ने नप के पदाधिकारी से वेतन की गुहार लगाई है.
एक माह का दिया जाएगा वेतन
कर्मियों की हड़ताल के बाद अधिकारियों की ओर से एक माह का वेतनम मुहैया कराने की बात कही गई है. लेकिन सफाईकर्मी इसके लिए तैयार नहीं हैं. वे पूरे वेतन की मांग पर अड़े हुए हैं. ऐसे में कर्मियों को धमकाते हुए अधिकारी ने कहा कि एक माह का वेतन लो और आगे फिर एक-दो महीने बाद दिया जायेगा. कर्मियों की मानें तो हड़ताल करने पर अधिकारियों ने उन्हें जेल भेज देने की धमकी दी.