कैमूरः जिले में मंगलवार को भीम आर्मी का पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर भीम आर्मी जिला इकाई के सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई को खिलाकर खुशियां मनाई.
इस अवसर पर भीम आर्मी के जिला प्रभारी सतेंद्र ने संगठन को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए सभी अभिभावकों और कार्यकर्ताओं को धन्यबाद दिया. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से संगठन को अभी ओर आगे ले जाना है.
समाज को बंटने में जुटी है सरकार
वहीं, भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष मुकेश राज ने कहा कि आज के दौर में बहुजन युवाओं को संगठित होने और समाज को जागरूक करने की जरूरत है, नहीं तो जिस तरह में केंद्र सरकार संविधान की धज्जियां उड़ाकर मनु स्मृति लागू करना चाहती है. यह समाज के लिए ठीक नहीं है.
मुकेश राज ने कहा कि सरकार मुख्य मुद्दा जैसे शिक्षा, रोजगार, महंगाई और किसान सुरक्षा को भुलाकर लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटने में जुटी है.