कैमूरःभभुआ के एकता चौक पर अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा और भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने केन्द्र सरकार के द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला. प्रदर्शनकारियों का जुलूस भभुआ कॉलोनी से निकल कर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए एकता चौक पर पुनः विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो गया. एकता चौक पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, उसके बाद कृषि तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया.
AIKMKS और भाकपा माले ने किया विरोध प्रदर्शन, नए कृषि कानूनों की जलाईं प्रतियां
भभुआ के एकता चौक पर अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर अपना विरोध जताया.
दिल्ली बॉर्डर पर अन्नदाता दे रहे कुर्बानी
विरोध प्रदर्शन में शामिल हाशिम खान ने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर अन्नदाता कुर्बानी दे रहे हैं. सरकार अपनी विफलता छुपाने के लिए दूसरों की कमियां ढूंढने में लगी है. भाकपा माले के जिला सचिव अशोक बैठा ने कहा कि पिछले 26 /27 नवंबर से किसान कड़ाके की ठंड आंदोलनरत हैं. किसान कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के चारों और जमा हैं और शहादत दे रहे हैं.
काले कानूनों के रद्द होने आंदोलन जारी रहेगा
केंद्र सरकार द्वार संसद में आनन-फानन में पारित किए गए तीनों कृषि कानून जन विरोधी, किसान विरोधी, काले कानूनों के रद्द होने आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने आम लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि आपको अपने मान सम्मान की रक्षा स्वयं करनी होगी. पूंजीवादी समाज व्यवस्था को नेस्तोनाबूत कर जनवादी समाजवाद के निर्माण हेतु संघर्ष करना होगा.