कैमूर(भभुआ): दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को अखिल भारतीय किसान महासभा जिला कमेटी कैमूर की ओर से जिला मुख्यालय लिच्छवि भवन में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया. इस दौरान धरने में शामिल कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
भाजपा नेताओं पर लगाया किसान आंदोलन को बदनाम करने का आरोप
धरना पर बैठे अखिल भारतीय किसान महासभा जिला कमेटी कैमूर के कार्यकर्ताओं का कहना है कि तीनों कृषि काले कानूनों के खिलाफ चल रहे देश भर में आंदोलन को भाजपा सरकार के नेता बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, जोकि बहुत गलत है इसको हम किसान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने ने दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में कहा की 9वीं बार की वार्ता करने के बाद भी मोदी सरकार अपनी जिद पर अड़ी है, जिसका हम सभी किसान कड़ी आलोचना करते हैं.