बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: बिहार दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

बिहार दिवस में बिहार दिवस के अवसर पर अरवल मोड़ से कारगिल चौक तक प्रभात फेरी आयोजित किया गया. इस मौके पर डीएम ने लोगों से पर्यावरण के लिए अपील की.

 Bihar divas in Jehanabad
Bihar divas in Jehanabad

By

Published : Mar 22, 2021, 8:23 PM IST

जहानाबाद: जिला पदाधिकारी नवीन कुमार के नेतृत्व में बिहार दिवस के अवसर पर अरवल मोड़ से कारगिल चौक तक प्रभात फेरी आयोजित किया गया. इस प्रभात फेरी का मुख्य मकसद है कि बिहार दिवस का संदेश जन-जन तक जाए. साथ ही डीएम ने जिलेवासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दीं.

डीएम ने करगिल चौक पर उपस्थित सभी छात्रों, युवाओं, बुद्धिजीवियों, महिलाओं, मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया कि बिहार दिवस हमें बिहार के गौरवशाली इतिहास और स्वर्णिम भविष्य की गाथा बताता है. इस दिन यह संकल्प लेने की आवश्यकता है कि बिहार के उत्थान और प्रगति में हम सभी अपना योगदान करें.

ये भी पढें:बिहार: सरकारी कार्यक्रम के बैनर में नीतीश की तस्वीर 'गायब', 'खेला होबे'?

'हम सभी को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जल संचय करने की अति आवश्यकता है. जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत पर्यावरण एवं जल का संरक्षण किया जा रहा है. बिहार दिवस के अवसर पर हमें पर्यावरण तथा जल संरक्षण के लिए भी संकल्प लेना होगा और आगे बढ़ कर अपने और अपने आने वाले भविष्य के लिए पर्यावरण एवं जल संरक्षण करना होगा, क्योंकि दोनों ही हमारे जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है. स्वच्छ पर्यावरण और जल के संरक्षण के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं है': नवीन कुमार, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details