जहानाबाद: प्रदेश के प्रादेशिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा के 97वें जन्मदिन के अवसर पर जिला शिक्षक संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिक्षक संघ के जहानाबाद अंचल अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें जिले के 20 से 25 शिक्षकों ने भाग लिया. मौके पर अंचल अध्यक्ष ने कहा कि समाज को सही दिशा की ओर ले जाना एक शिक्षक का कर्तव्य है.
जहानाबाद में शिक्षक संघ के सदस्यों ने किया रक्तदान
जिला अध्यक्ष साहेब शर्मा ने बताया कि शिक्षक हमेशा ही समाज को आगे बढ़कर सही राह दिखाता है. आज कोरोना जैसी बीमारी से देश और राज्य लड़ रहे हैं. शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए रक्तदान कर रहे हैं. इस दौरान जरूरतमंदों को रक्त की कमी नहीं होनी चाहिए. यह ध्येय लेकर हम लोग रक्तदान कर रहे हैं.
जिला अध्यक्ष साहेब शर्मा ने बताया कि शिक्षक सदा ही समाज को मार्गदर्शन दिखाने का काम करता है. आज कोरोना जैसे बीमारी से देश और राज्य लड़ रहे हैं. शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए रक्तदान कर रहे हैं. इस दौरान जरूरतमंदों को रक्त की कमी नहीं होनी चाहिए. यह ध्येय लेकर हम लोग रक्तदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का आईना है.
'समाज को एकजुट करते हैं शिक्षक'
जहानाबाद शिक्षक संघ अंचल अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि हर विपदा की घड़ी में शिक्षक समाज आगे आते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षक संकट की घड़ी में समाज को अग्रिम भूमिका में लाने का काम भी करते हैं. इसलिए देश पर जब विपदा आती है. तब शिक्षक समाज को एकजुट करके संकट की घड़ी से उबारते हैं.