जहानाबाद: लॉक डाउन होने बाद से सबसे ज्यादा परेशानी गरीब और मजदूरों को झेलनी पड़ रही है. ऐसे लोगों की मदद के लिए कई सामाजिक संगठन और समाजसेवी सामने आ रहे हैं. जहानाबाद में जनप्रतिनिधि गरीबों की मदद के लिए सामने आए हैं और हर संभव मदद कर रहे हैं. घोषी प्रखंड के गोलखपुर पंचायत की मुखिया रिंकी देवी ने पंचायतों में घूम-घूमकर राशन, मास्क, साबुन और सैनिटाइजर आदि सामानों का वितरण किया.
विपदा की घड़ी में आगे आए जनप्रतिनिधि, जरूरतमंदों में बांट रही हैं राशन
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण लोगों का जनजीवन पूरी तरह से बाधित हो गया है. ऐसे में गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए जनप्रतिनिधि आगे आए हैं.
पंचायत की मुखिया रिंकी देवी ने बताया कि लॉक डाउन होने के कारण रोज कमाने खाने वाले मजदूरों की परेशानी काफी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि वे अपनी तरफ से प्रभावित लोगों के बीच राशन बांट रही हैं. बता दें कि फिलहाल 40 लोगों के बीच राशन वितरण किया गया. वहीं, 3 हजार लोगों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया गया. उन्होंने आगे कहा कि हमारे पंचायत में कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी नहीं फैले, इसपर कड़ी नजर रखी जा रही है. मुखिया ने बताया कि इस विपदा की घड़ी में हम जनता के साथ हैं.
मुखिया की लोगों से अपील
मुखिया रिंकी देवी ने आगे कहा कि हमसे जो हो सकेगा हम मदद करने को तैयार हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि लॉक डाउन का पालन करें. अनावश्यक घर से न निकलें, जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर जाया करें.