बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देवेंद्र फडणवीस ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं पर दें ध्यान

बिहार चुनाव के बीजेपी प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने तेजस्वी से अपनी पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं पर ध्यान देने के लिए कहा है.

jehanabad
jehanabad

By

Published : Sep 14, 2020, 8:43 AM IST

जहानाबादः महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस रविवार को जहानाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने शहर के निजी हॉल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया. उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन शोक व्यक्त किया. फडणवीस ने कहा कि रघुवंश बाबू का जाना समाजवादी आंदोलन के लिए क्षति है, वे एक कद्दावर नेता थे.

दीया जलाते देवेंद्र फडणवीस

बिहार में एनडीए मजबूत
देवेंद्र फडणवीस ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी देश के अंदर राज कर रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे नेता हैं. उनके नेतृत्व में एनडीए बिहार में चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए बहुत मजबूत है.

बैठक में मौजूद कार्यकर्ता

'अपनी पार्टी पर ध्यान दें तेजस्वी'
बिहार चुनाव के बीजेपी प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी किस पर निर्भर है वो उन्हें पता है. फडणवीस ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष पहले अपने लिए जमीन खोजने में लगे हुए हैं. उन्हें अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिए.

बिहार चुनाव के बीजेपी प्रभारी देवेंद्र फडणवीस

'कद्दावर नेता थे रघुवंश बाबू'
बता दें कि बीजेपी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान लांच किया था. इसपर तेजस्वी यादव ने हमला करते हुए बिहार में बीजेपी को आत्मनिर्भर बनने की नसीहत दी थी. विपक्ष लगातार बीजेपी पर नीतीश कुमार के चेहरे का इस्तेमाल करके चुनाव लड़ने को लेकर निशाना साध रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details