बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में बीच सड़क पर पुलिस एवं कार चालक में नोकझोंक

जहानाबाद में बीच सड़क पर वाहन खड़ी करने को लेकर पुलिस एवं कार चालक में नोकझोंक हो गयी. लोगों ने पुलिस पर दुर्व्यहार का आरोप लगाया. वहीं पुलिस का कहना था कि जहां-तहां वाहनों को खड़ा करने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

jehanabad
jehanabad

By

Published : Feb 4, 2022, 10:40 AM IST

जहानाबाद:जहानाबाद शहर में हॉस्पिटल मोड़ के समीप पुलिस एवं पब्लिक में नोकझोंक (Clashes between police and car driver in Jehanabad) हो गयी. इसे लेकर कुछ देर के लइ माहौल तनावपूर्ण हो गया था. हालांकि बाद में कार चालक के चले जाने के बाद परिस्थति सामान्य हो गयी. कार चालक ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने उसके साथ दुर्व्यहार किया. वहीं पुलिस ने इस आरोपों को बेबुनियाद करार दिया.

ज्ञात हो कि इंटर परीक्षा को लेकर शहर में जाम की समस्या बनी हुई है. पुलिस प्रशासन जाम को देखते हुए काफी मुस्तैद है. हॉस्पिटल मोड़ के समीप सड़क के किनारे एक कार चालक ने अपनी कार खड़ी दी. तभी पुलिस ने कार चालक को उस जगह से हटाने को कहा. इस पर कार चालक ने पार्किंग नहीं होने की दुहाई देकर हटाने से आनाकानी करने लगा. इसी पर पुलिस और कार चालक ने नोकझोंक होने लगी. कार चालक ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:बिहार शिक्षा विभाग की अजब गजब कहानी.. लड़कियों के सेंटर पर लड़का दे रहा परीक्षा

पुलिस का कहना है कि कार चालक ने सड़क के किनारे कार खड़ी कर दी थी. जब उसे कार हटाने के लिए बोला गया तो वह कार पार्किंग की व्यवस्था कराने की बात कहने लगा. इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई लेकिन कुछ देर बाद कार चालक वहां से चला गया. शहर के बीचोंबीच इस तरह की घटना देखकर भारी भीड़ जुट गयी थी. पुलिस का कहना है कि वरीय पदाधिकारी का निर्देश है कि किसी भी हालत में जाम की समस्या नहीं होनी चाहिए लेकिन कुछ लोग सड़क के किनारे वाहन खड़ी कर देते हैं. इसी के कारण शहर में जाम की समस्या बन जाती है.

ये भी पढ़ें: जहानाबाद में सड़क हादसे में शख्स की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details