बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: SSB जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

जमुई में 32वीं वाहिनी के एसएसबी जवान ने अपने रायफल से खुद को गोली मार ली. इस घटना में मौके पर ही जवान की मौत हो गई.

SSB जवान ने की खुदकुशी

By

Published : Apr 28, 2019, 4:29 AM IST

जमुई: जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया कोड़ासी में एसएसबी कैंप में एक जवान ने खुद को गोली मार ली. इस घटना में जवान की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक जवान का नाम वैभव कुमार सिंह है जो ग्राम बहुनचारा, लालगंज जिला प्रतापगढ़(यूपी) का रहने वाला है.


चुनावी डयूटी में तैनात था जवान
मृतक जवान मुजफ्फरपुर 32 वीं चार्ली बटालियन का जवान था. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यरत बटालियन को चुनावी डयूटी में यहां लगाया गया था. तबसे लेकर यह बटालियन फुलवरिया कोड़ासी केम्प में कार्यरत था. बताया जाता है कि प्रत्येक दिन की भांति अपनी डयूटी के प्रति जवान कर्तव्यनिष्ठ था. दोपहर 12 बजे के करीब भोजन को लेकर सभी जवानों को बुलाया गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक जवान मेस में गया लेकिन भोजन बिना किए वापस अपने बैरक में लौट गया. इसके बाद खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज पर साथी जवान दौड़े तो देखा जमीन पर खून से सना जवान का शव पड़ा था. साथी जवानों ने तुरंत घटना की सूचना कमांडर को दी.

SSB जवान ने की खुदकुशी


शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
जमुई एसपी जे रेड्डी ने कैंप पहुंचकर घटना के बाबत जानकारी ली. जवान के शव पोस्टमॉर्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा गया. हालांकि अभी जवान की अचानक खुदखुशी अनसुलझी पहेली बनी हुई है. खबर लिखे जाने तक किसी भी अधिकारी के द्वारा ऑन रिकॉर्ड कोई बयान नहीं दिया गया है. हालांकि सूत्रों के द्वाराल ऐसी जानकारी मिल रही है कि छुट्टी मांगे जाने पर जवान को इसकी स्वीकृति नहीं मिली थी.

एसपी ने कही जांच की बात
इधर, जवान के खुदखुशी की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. मृतक जवान 2013 में एसएसबी में नौकरी में आया था. एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी. घटना के पीछे का क्या कारण है ये अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा. जमुई के एसपी जे रेड्डी ने बताया कि खुदकुशी के कारणों की पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details