बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: एसपी ने किया चंद्रमंडीह थाने का निरीक्षण, पुलिस पदाधिकारियों को दिये कई निर्देश

जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने रविवार को चंद्रमंडीह थाने का निरीक्षण किया. एसपी के थाना पहुंचने पर बीएमपी के जवानों उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान एसपी ने पुलिसकर्मियों को कई दिशा निर्देश भी दिये.

Jamui Police Station
Jamui Police Station

By

Published : Jan 3, 2021, 6:45 PM IST

जमुई: एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने करीब 1 घंटे तक थाने में बैठकर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह से कई मुद्दों पर जानकारी ली. और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने इस दौरान स्टेशन डायरी सहित सभी पंजियों का बारीकी से अवलोकन किया और पंजियो को हर हाल में अप टू डेट रखने का निर्देश दिया.

एसपी ने किया थाने का निरीक्षण
चंद्रमंडीह थाने का निरीक्षण करने के दौरान एसपी ने कई निर्देश दिये. प्रमोद कुमार मंडल ने फरार वारंटिओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार करने, शराब एवं बालू तस्करी कारोबार पर नजर रखने, नक्सली गतिविधियों पर पूरी तरह विराम लगाने और शाम को गश्ती नियमित रूप से संचालित करने के लिए विशेष जोर दिया है. इस बाबत पुलिस को भी सतर्क और सचेत रहने को कहा गया है.

एसपी ने किया थाने का निरीक्षण

कई बिंदुओं पर पूछताछ
वहीं एसपी ने थाने के सभी पुलिस पदाधिकारियों और चौकीदारों से बारी-बारी से कई बिंदुओं पर पूछताछ किया. उन्होंने इस दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने को लेकर कई जरूरी आदेश भी दिये. एसपी के साथ झाझा पुलिस इंस्पेक्टर सुशील कुमार सिंह, चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह सहित थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details