जमुई: मानवता अभी भी जिंदा है. कई लोग हैं जो इसे जिंदा रखने का काम कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला चकाई प्रखंड के चंद्रमंडीह थाना इलाके के गोपीडीह में, जहां यात्री शेड में एक बुजुर्ग कई दिनों से पड़े थे. लोग आ रहे थे, जा रहे थे. लेकिन, किसी ने उन पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन, समाजसेवी अमित तिवारी की उन पर नजर पड़ी. जिसके बाद अमित ने उनकी मदद की और उन्हें बुजुर्ग को उनके घर पहुंचाने में मदद की.
समाजसेवी ने की लाचार बुजुर्ग की मदद
जमुई-चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर गोपीडीह मोड़ के पास यात्री शेड में एक बुजुर्ग पड़ा था. उस रास्ते में कई लोग आ जा रहे थे. लेकिन बुजुर्ग की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. इसी दौरान उस रास्ते से गुजर रहे समाजसेवी अमित तिवारी की उन पर नजर पड़ी. बुजुर्ग से बातचीत में पता चला कि उसका नाम गिरो रवानी है. वह देवघर जिले के मधुपुर थाना के सर्वेजोर गांव का निवासी है. तीन महीने पहले वो किसी काम से झाझा आए थे.