जमुईःअपराध पर अंकुश लगाने के लिए सदर थाना अध्यक्ष की स्थानीय बुद्धिजीवियों के साथ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बुद्धिजीवियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि शहर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में शहरवासियों की भूमिका अहम होती है.
थानाध्यक्ष ने शहर वासियों से मांगा सहयोग
थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने शहर वासियों से कहा कि शराब, अवैध बालू , छीनतई और लूट जैसे संगीन अपराध के मामले में शहर वासियों का सहयोग अहम है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जब तक शहरवासी पुलिस प्रशासन की मदद नहीं करेंगे, तब तक अपराध पर अंकुश लगा पाना मुश्किल है. एसआई ने व्यवसायियों से भी अपील की कि वह अपने-अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाएं. अपराधियों, शराब कारोबारियों और बालू तस्करों की सूचना थाना अध्यक्ष को दें.