जमुई: जिले में बुधवार को जदयू के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने पार्टी के सांगठनिक चुनाव को स्थगित कर दिया. जिससे पार्टी कार्यकर्ता मायूस हो गए.
मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव शंभूशरण सिंह ने ईटीवी भारत से कई मुद्दों पर एक्सक्लुसिव बातचीत की
बिहार NDA का मतलब नीतीश कुमार सवाल- 2020 विधानसभा चुनाव में चेहरे और जदयू की तरफ से दिए गए स्लोगन को लेकर विपक्ष के साथ पक्ष की तरफ से भी बयानबाजी सामने आई है?
जवाब- बिहार में NDA गठबंधन मजबूत है. पिछले 13 -14 सालों से जदयू एनडीए के साथ है. विधानसभा के पटल पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी इस बात को कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के चेहरे पर 2020 विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. लोग कुछ भी बोलते रहते हैं. नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ने से NDA की जीत की ज्यादा उम्मीद है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे.
सवाल- आगामी चुनाव को लेकर महागठबंधन की रणनीति?
जवाब- इनका हाल तो जनता ने बता दिया. ये दूसरों के घरों में झांकना छोड़ अपने घरों को देखें. कुशवाहा बड़े नेता हैं, इनको भी जनता जवाब दे चुकी है फिर तेजस्वी क्या हैं? इनके बयान से अनुशासनहीनता का पता चलता है. मांझी जी को जदयू ने क्या नहीं दिया फिर भी उन्हें संतुष्टि नहीं मिली.
सवाल- अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं, सुशासन कहां है?
जवाब- पुलिस काम कर रही है, अपराधी पकड़े जा रहे हैं. लोगों को सामाजिक रूप से परिपक्व होना पड़ेगा. नीतीश सरकार ने दहेज उन्मूलन से लेकर शराबबंदी तक के लिए काम किया है.
सवाल- जमुई जदयू में मतभेद की बात सामने आ रही है?
जवाब- पार्टी की नीति और सिद्धांत के खिलाफ जिन लोगों ने काम किया है, उस बात को जनता के सामने लाया गया है. पार्टी नीति और सिद्धांत पर विश्वास करके समर्पित होकर आगे बढ़ना है. हम भी साथी हैं वह भी साथी हैं. दोनों नीतीश के सिपाही हैं. समय आने पर सबका हिसाब होगा.