जमुई: आगामी 22 अक्टूबर को होने वाले कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान को लेकर प्रखंड में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. बीडीओ सुनील कुमार चांद ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां प्रखंड के 751 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
जमुई: स्नातक निर्वाचन चुनाव को लेकर तैयारी पूरी, 751 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
जमुई में स्नातक निर्वाचन चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. सुबह 8 बजे से प्रारंभ होकर मतदान 5 बजे तक चलेगा.
सुबह 8 बजे से मतदान
बीडीओ ने बताया कि इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे से प्रारंभ होकर मतदान 5 बजे तक चलेगा. इसको लेकर विशेष रूप से मजिस्ट्रेट पेट्रोलिंग पार्टी और मंच पेटी का संग्रह पार्टी की सूची तैयार कर ली गई है.
सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस तैनात
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष रूप से पदाधिकारियों ने जवानों को तैनात किया है. ताकि पारदर्शिता और निष्पक्षता पूर्ण तरीके से सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी को यहां पर मतदान केंद्र की देख-रेख के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि मतदान के बाद सभी मतपेटियों को विशेष पदाधिकारी की देख-रेख में पूर्णिया में बने वज्रगृह तक ले जाया जाएगा.