जमुई:बिहार के जमुई में करंट लगने से व्यक्ति की मौत(Man Died Through Electric current In Jamui)हो गई. चुरहेत पंचायत के मड़रो बहियार में व्यक्ति पर 11 हजार वोल्ट का तार गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि व्यक्ति ठंड में धूप निकलने के बाद अपने बकरियों को चराने के लिए बांध की तरफ निकला था. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है. जबकि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-नवादा में खेत में काम करने गई महिला की करंट लगने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम
करंट लगने से व्यक्ति की मौत: जमुई के सोनो थाना क्षेत्र में मड़रो गांव में बकरी चरा रहे एक व्यक्ति की हाई वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जाता है कि रविवार की सुबह सर्दी के मौसम में धूप निकलने के बाद कारू मांझी अपने बकरी को चराने के लिए खेत की ओर गया हुआ था. जब वह सड़क किनारे पहुंचा तब बिजली के पोल के पास बैठकर धूप सेंकते हुए अपने बकरियों को चरा रहा था. तभी अचानक बिजली पोल के 11 हजार वोल्ट का तार व्यक्ति के उपर गिर गया. जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान सोनो प्रखंड के मड़रो गांव निवासी कारू मांझी (पिता टुकन मांझी) के रूप में की गई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जबकि विद्युत विभाग की टीम को बुलाकर मामले की जांच करने को भी कहा है.
"रविवार की सुबह सर्दी के मौसम में धूप निकलने के बाद बकरी चराने के लिए खेत की ओर गया था. जब वह सड़क किनारे पहुंचा, उसी समय पोल के पास बैठकर धूप सेंकने लगा और साथ में अपने बकरियों को चरा रहा था. उसी समय अचानक बिजली पोल से 11 हजार वोल्ट का तार इसके उपर गिर गया. जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई".- परिजन
ये भी पढ़ें-जमुई में छठ घाट से लौट रहा शिक्षक पुत्र बिजली की चपेट में आया, हादसे में मौत