बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कन्हैया का PM मोदी पर निशाना, कहा- 'सावधान! कहीं डिवाइडर इन चीफ हमारा संविधान न चुरा ले'

सीएए के खिलाफ सीपीआई नेता कन्हैया कुमार 38 जिलों के दौरे पर हैं. रविवार को जमुई में सभा के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर तंज कसा.

कन्हैया कुमार, सीपीआई नेता
कन्हैया कुमार, सीपीआई नेता

By

Published : Feb 9, 2020, 8:35 PM IST

जमुई:सीएए के विरोध में 'जन गण मन यात्रा' पर निकले सीपीआई नेता कन्हैया कुमार रविवार को जमुई पहुंचे. जिले के श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में उन्होंने विशाल सभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने केंद्र सरकार, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा.

जमुई पहुंचे सीपीआई नेता कन्हैया कुमार

सीपीआई नेता ने जनता को अगाह करते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले यहां से भगवान महावीर की प्रतिमा चोरी हो गई थी. अब कोई है जो हमारा संविधान चुराना चाहता है, इसलिए सभी लोग सतर्क हो जाएं. इसके अलावा कन्हैया ने पीएम मोदी को 'डिवाइडर इन चीफ' भी कहा.

देखें पूरी रिपोर्ट

पटना आने के लिए दिया आमंत्रण
इस दौरान कन्हैया कुमार ने 29 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में होने वाली महारैली के लिए जनता को आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ लोगों को एकजुट होने की जरूरत है, इसलिए भारी संख्या में लोग पटना पहुंचे. मौके पर शकील अहमद, कांग्रेस विधायक बंटी चौधरी, जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, सीपीआई नेता रूपेश कुमार सिंह सहित कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कन्हैया की सभा में उमड़ी भीड़

ये भी पढ़ें: पटना: CM आवास के सामने युवक ने की आत्मदाह की कोशिश

बता दें कि सीपीआई नेता कन्हैया कुमार बीते 30 जनवरी से 'जन गण मन यात्रा' पर हैं. वो सभी 38 जिलों में भ्रमण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details